मिर्च की फसल में उकठा रोग के प्रकोप का ऐसे करें नियंत्रण

  • मिर्च की फसल को उकठा रोग से भारी क्षति होती है। उकठा रोग फ्यूजेरियम फफूंद के कारण होता है इसलिए इसे फ्यूजेरियम विल्ट के नाम से भी जाना जाता है।

  • यह एक फफूंद जनित रोग है। यह फफूंद मिट्टी में लंबी अवधी तक रहते हैं। मौसम में होने वाला बदलाव भी इस रोग का प्रमुख कारण हैं।

  • विल्ट संक्रमण के लक्षण संक्रमित पौधों के सभी भागों पर देखे जा सकते हैं। इस रोग में पत्तियां नीचे की ओर झुक जाती हैं और पीली पड़कर सूख जाती हैं। पूरा पौधा सूख जाता है और मर जाता है।

  • इससे बचाव के लिए कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या कासुगामायसिन 3% SL@ 400 मिली/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ या क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ छिड़काव के रूप में उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>