-
मैग्नीशियम की कमी का कारण: जब मिट्टी में पोटेशियम या अमोनिया की मात्रा अधिक होती है या इन पोषक तत्वों का अत्यधिक उपयोग होता है, तो मैग्नीशियम की कमी हो सकती है, क्योंकि वे मिट्टी में उपस्थित मैग्नीशियम के विरुद्ध काम करते हैं।
-
मैग्नीशियम की अधिकता का कारण: उर्वरकों का आवश्यकता से अधिक उपयोग करने से मिट्टी में मैग्नीशियम की अधिकता हो जाती है। इसके कारण मिट्टी में जल का निकास बाधित होता है।
-
मैग्नीशियम की कमी के पौधों पर लक्षण: मैग्नीशियम की कमी के लक्षण सबसे पहले परिपक्व पत्तियों पर दिखाई देते है, मैग्नीशियम की कमी के कारण पत्तियों का आकार अनियमित हो जाता है एवं पत्तियां खुरदरी हो जाती हैं। मैग्नीशियम की कमी के कारण पत्तियों की शिराएं हरे-पीले रंग की दिखाई देती हैं। गंभीर रूप से प्रभावित पत्तियों के किनारों पर हल्के भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं। मैग्नीशियम की कमी के कारण पत्तियों के किनारों पर पीलापन दिखाई देता है जिसके कारण जड़ का विकास नहीं होता है और फसल कमजोर हो जाती है।
Shareस्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।