मूंग की खेती करने वाले किसान अपनी उपज की बिक्री के लिए तैयार हैं। अब इसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मध्यप्रदेश की सरकार ने जायद मूंग की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय कर लिया है।
बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी को लेकर राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने पहले ही अनुमति दे दी है। इसके साथ ही राज्य में मूंग की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले ही घोषित कर दिया गया है। इस बार यह मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बिक्री के लिए किसान पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 8 जून से शुरू हो गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्णय ले लिया है की आगामी15 जून से मूंग की खरीदी प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी।
स्रोत: किसान समाधान
Shareअपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।