पिछले कुछ हफ़्तों में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आये तूफ़ान ताऊ ते और यास ने भारत में खूब कहर मचाया। अब खबर है की हिन्द महासागर में जो अगला तूफ़ान होगा उसका नाम होगा गुलाब। जी हाँ, हालाँकि अभी ये तय नहीं है की यह तूफ़ान कब आएगा पर इसका नामकरण पहले ही कर लिया गया है। आइये वीडियो के माध्यम से जानते हैं की कैसे तूफानों का नामकरण होता है।
वीडियो स्रोत: प्रभात खबर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।