मध्यप्रदेश में इस न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदेगी मूंग

मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस बाबत बताया है कि “केंद्र सरकार ने मूँग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये मध्यप्रदेश सरकार को मंजूरी प्रदान कर दी है।”

श्री पटेल ने कहा कि “हरदा एवं होशंगाबाद के साथ ही पूरे प्रदेश के किसानों के लिए अति प्रसन्नता का दिन है कि अब प्रदेश में भी ग्रीष्मकालीन मूँग की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होगी।”

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान बताया भारत सरकार द्वारा निर्धारित मूँग के न्यूनतम समर्थन मूल्य की भी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस बार मूँग का समर्थन मूल्य 7 हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल निश्चित किया गया है।

स्रोत: किसान समाधान

अपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।

Share

See all tips >>