-
नर्सरी में मिट्टी उपचार करके मिर्च के बीजों की बुआई करने से मिर्च की रोप बहुत अच्छी एवं रोग से मुक्त होती है।
-
मिट्टी उपचार के लिए 10 किलो FYM के साथ DAP 1 किलो और मैक्सरुट 100 ग्राम प्रति स्क़्वेर मीटर के हिसाब से बेड का मिट्टी उपचार करें।
-
बेड को चींटियों और दीमक से बचाने के लिए कार्बोफुरोन 15 ग्राम प्रति बेड के हिसाब से उपयोग करे और इसके पश्चात ही बुआई करें।
-
इस प्रकार मिट्टी उपचार करके मिर्च के बीज की बुआई करे और बुआई के बाद आवश्यकता अनुसार नर्सरी में सिंचाई करते रहे।
-
मिर्च के नर्सरी अवस्था में खरपतवार के निवारण के लिए आवश्यता अनुसार निदाई भी करते रहे।
Shareस्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।