प्याज भंडार गृह निर्माण हेतु सरकार देगी 50% की सब्सिडी, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ सरकार उपज के भंडारण हेतु भी कई योजनाएं चलाती है जिसका लाभ किसान ले सकते है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने प्याज भंडारण गृह के निर्माण हेतु सब्सिडी देने का निर्णय किया है। इस सब्सिडी के लिए सरकार ने इक्च्छुक किसानों से आवेदन मांगे हैं।

इस योजना में प्याज भंडार गृह निर्माण पर किसान को 50% तक की भारी सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि 50 मीट्रिक टन भंडारण वाले भंडार गृह हेतु अधिकतम 3,50,000 रुपये लगते हैं जिसमे किसानों को अधिकतम 1,75,000 रुपये सब्सिडी के तौर पर मिलेगी।

इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति व जनजाति के वैसे किसान ले सकते हैं जो कम से कम 2 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की खेती करते हों। इस योजना की अधिक जानकारी हेतु मध्यप्रदेश की उद्यानिकी एवं विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>