बुवाई के 26 से 30 दिन बाद- इल्ली और चूसने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए एवं फूल आने में सुधार करने के लिए
फली छेदक और चूसने वाले कीटों के प्रबंधन एवं फूल आने में सुधार करने के लिए होमोब्रासिनोलाइड (डबल) 100 मिली + क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.4% एसएल (कोराजन) 60 मिली +बायफेनथ्रिन 10% ईसी (मार्कर) 300 मिली +बवेरिया बेसियाना (बेवकर्ब) 500 ग्राम प्रति एकड़ का छिड़काव करें।
Share