बुवाई के बाद 21 से 25 दिनों में – रस चूसक किट के नियंत्रण के लिए एवं जड़ों के विकास के लिए
जड़ विकास को बढ़ावा देने के लिए और रस चूसक कीट और इल्ली के प्रबंधन के लिए ह्यूमिक, सीवीड, फुल्विक (वीगरमेक्स जेल) 400 ग्राम + थियामेथोक्सम + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन (नोवालक्सम) 80 मिली + एमेमेक्टिन बेंजोएट (इमानोवा) 100 ग्राम + थियोफैनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी (मिल्ड्यूविप) 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे।
Share