किसानों को इंडियन ऑयल कंपनी देगी डीजल की खरीदी पर छूट

सरकार की प्रसिद्ध तेल कंपनी इंडियन ऑयल किसानों के लिए एक ख़ास कार्ड जारी किया है जिसकी मदद से डीज़ल की खरीदी करते समय किसानों को छूट मिलती है। इस कार्ड का नाम एक्स्ट्रापावर रूरल कार्ड (XTRAPOWER Rural Card) है।

एक्स्ट्रापावर रूरल कार्ड की मदद से पंप सेट, डीजी सेट, मछली पालन, सिंचाई जैसी प्रक्रियाओं के लिए डीज़ल खरीदी के समय कुछ छूट दी जाती है। यह कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको एक पहचान पत्र एवं संपर्क सूत्र संबंधी जानकारी देनी पड़ती है।

इस कार्ड के माध्यम से छूट एक लॉयल्टी प्रोग्राम के माध्यम से दी जाती है। कार्डधारक को 100 रुपए की डीज़ल खरीदी पर 30 प्वॉइंट्स मिलते हैं और ये 30 प्वॉइंट्स 30 पैसे के बराबर होते हैं। जब कार्ड धारक के पास 10 हजार प्वॉइंट्स हो जाएंगे, तब इसका उपयोग किया जा सकता हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>