मध्य प्रदेश के किसानों को सम्मान कार्ड के माध्यम से मिलेंगे कई लाभ

मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को सालाना चार हजार रुपए देने के बाद शिवराज सरकार अब ‘सम्मान कार्ड’ देने की तैयारी में है। इस योजना के तहत किसान ‘सम्मान कार्ड’ से मंडियों में बनाए जाने वाले बाजार में खरीदी कर सकेंगे। बता दे कि यह कार्ड बैंक खाता और आधार कार्ड से लिंक होगा।

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के अनुसार इस कार्ड की शुरुआत नए वित्तीय वर्ष में कर दी जाएगी और कुछ मंडियों में बाजार भी शुरू कर दिए जाएंगे। इस कार्ड से किसानों को मिलिट्री कैंटीन की तरह रियायती दर पर सामग्री मिलेगी। मध्य प्रदेश के किसानों को एक ही जगह पर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए सरकार कृषक बाजार बनाने जा रही है। इसके लिए मंडियों का चयन किया जा रहा है।

स्रोत : नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>