- खीरा गर्मियों में लगाई जाने वाली एक बहुत महत्वपूर्ण फसल है।
- इस मौसम में दलहनी फसलों के अलावा यदि कोई सबसे ज्यादा लाभ देने वाली फसल है तो वह है खीरा जिसकी खेती कर किसान भारी मुनाफा कमा सकते हैं।
- खीरे के लिए आवश्यक उन्नतशील प्रजातियों का चयन करें। इनमें स्वर्ण पूर्णा, स्वर्ण अगेती, कल्याणपुर हरा, पन्त खीरा-1, फाइन सेट, जापानी लांग ग्रीन आदि शामिल हैं।
- जायद सीजन में खीरे की फसल लगाने के लिए बीज प्रति एकड़ 300-350 ग्राम लगता है।
- जायद के खीरे की फसल की बुआई मार्च के माह में कर लेनी चाहिए। अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए समय समय पर आवश्यक उर्वरकों का प्रयोग अवश्य करें।
- सावधानी पूर्वक समय से सिंचाई करते रहना चाहिए। पानी की उपलब्धता वाले खेतों का चयन करना चाहिये।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।