मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ रही है। मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से यह फैसला किया गया है की किसानों का कर्ज ब्याज सहित माफ कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए मध्यप्रदेश साहूकारी संशोधन विधेयक और अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इस विधेयक को आसान भाषा में हम ऋण मुक्ति विधेयक भी कह सकते हैं। इसके अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी लोगों के 15 अगस्त 2020 की तारीख तक के सभी कर्ज माफ हो जाएंगे।
इसके साथ ही अन्य वर्गों के लोगों के लिए भी सरकार मध्यप्रदेश साहूकार (संशोधन विधेयक 2020) ला रही है। इससे सूदखोर साहूकारों के जाल में फंसे लोगों को मुक्ति दिलाई जायेगी।
स्रोत: टीवी9 भारतवर्ष
Share