ट्रैक्टर किसानों का सबसे बड़ा सहयोगी है, इसकी मदद से घंटों के कार्य मिनटों में पूरे हो जाते हैं। हालाँकि ट्रैक्टर खरीदना सब के बस की बात नहीं होती है, क्योंकि यह बेहद मंहगी होती है। वैसे सरकार की योजनाओं की मदद से अब कई सामान्य किसान भी ट्रैक्टर खरीद रहे हैं। अगर आप भी ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो बता दें की आप भारी सरकारी सब्सिडी का लाभ लेते हुए अपना ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।
हरियाणा के किसानों को राज्य सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी दे रही है। वैसे इस सब्सिडी का लाभ फिलहाल सिर्फ अनुसूचित जाति के किसान ही उठा सकते हैं। अगर आप अनुसूचित जाति के किसान हैं तो आप इसका लाभ लेते हुए 45 HP या उससे अधिक पावर वाले ट्रैक्टर की खरीद सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको 1 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। योजना के लिए पात्र अनुसूचित जाति के किसान 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर जरूर विजिट करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।