सिर्फ 10% खर्च पर लगाएं सोलर पंप, जानें क्या है सरकार की ख़ास योजना

बढ़िया उपज के लिए फसलों को समय पर सिंचाई देना बहुत जरूरी है। हालांकि आज भी सही समय पर सिंचाई उपलब्ध ना हो पाना किसानों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। एक तरफ जहां डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से किसानों को पंप सेट से सिंचाई करना काफी महंगा पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर बिजली के माध्यम से सिंचाई करना भी सस्ता रास्ता नहीं हैं। ऐसे में सोलर पंप एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है। 

हालांकि हर किसान सोलर पंप स्थापित करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए ऐसे किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना चला रही है। इसके तहत आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए 90% की सब्सिडी दी जाती है।

इस योजना की मदद से खेतों मे सिंचाई की जरूरत के साथ ही किसान बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं। जिसके अन्तर्गत अपने स्थापित सोलर संयंत्र से 15 लाख रुपये तक का बिजली उत्पादन कर सकते हैं। इच्छुक किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: आज तक

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश की मंडियों में लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी?

garlic Mandi bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं लहसुन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
भोपाल भोपाल (एफ एंड वी) अन्य 400 1800
देवास देवास (एफ एंड वी) अन्य 500 1200
देवास हाटपिपलिया लहसुन 2000 2000
होशंगाबाद होशंगाबाद लहसुन 1350 1710
इंदौर इंदौर (एफ एंड वी) देसी 451 5629
शाजापुर कालापीपल अन्य 360 4840
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 1500 7400
होशंगाबाद पिपरिया औसत 700 2000
सीहोर सीहोर अन्य 400 5500
झाबुआ थांदला औसत 800 1200

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

भारी बारिश संग ओले गिरने के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अभी एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र महाराष्ट्र के उत्तरी भागों में बना हुआ है। इसके प्रभाव से दक्षिण पूर्वी राजस्थान पूर्वी गुजरात मध्य प्रदेश के कई जिलों सहित मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी भागों और विदर्भ में बारिश होगी। महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। पहाड़ों पर मौसम शुष्क बना रहेगा दिल्ली, पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में भी तापमान बढ़ सकते हैं।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

सोयाबीन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें ताजा मंडी भाव

Soybean Mandi Rates,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
शाजापुर आगर अन्य 2150 5455
अनुपुर अनूपपुर अन्य 4600 4,600
अशोकनगर अशोकनगर सोयाबीन 3200 5,336
सीहोर आष्टा पीला 2207 5,752
उज्जैन बड़नगर पीला 4484 6,319
धार बदनावर पीला 3500 5,500
बड़वानी बालवाड़ी पीला 4700 5,200
सागर बमोरा पीला 5100 5,100
होशंगाबाद बानापुरा पीला 4651 5,425
रायसेन बेगमगंज अन्य 4600 5,275
भोपाल बैरसिया पीला 4700 5,390
खरगोन भीकनगांव अन्य 5050 5316
राजगढ़ ब्यावरा पीला 4450 5120
दमोह दमोह पीला 4740 5344
डिंडोरी गोरखपुर पीला 4700 5000
देवास हाटपिपलिया पीला 5000 5295
इंदौर इंदौर पीला 1805 5390
होशंगाबाद इटारसी पीला 5100 5501
झाबुआ झाबुआ पीला 5000 5000
झाबुआ झाबुआ सोयाबीन 5150 5150
अलीराजपुर जोबट अन्य 4800 5050
शाजापुर कालापीपल पीला 5075 5430
नरसिंहपुर करेली पीला 4680 5301
उज्जैन खाचरोड पीला 4890 5436
खंडवा खंडवा अन्य 4325 5650
खरगोन खरगोन अन्य 4836 5300
देवास खातेगांव सोयाबीन 2800 5290
राजगढ़ खिलचीपुर पीला 5100 5100
हरदा खिरकिया पीला 3500 5300
शाजापुर मक्सी अन्य 4000 5200
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 4520 5491
शाजापुर मोमनबडोदिया पीला 4190 5310
उज्जैन नागदा पीला 5077 5456
शाजापुर नलकेहड़ा अन्य 4200 5230
सीहोर नसरुल्लागंज अन्य 4600 5246
टीकमगढ़ निवाड़ी पीला 5150 5150
सागर सागर पीला 4800 5340
सतना सतना अन्य 4701 4851
सीहोर सीहोर पीला 3550 5600
बड़वानी सेंधवा पीला 4900 5120
शाजापुर शुजालपुर अन्य 2500 5340
हरदा सिराली सोयाबीन 3240 5190

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

एमपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार

know the weather forecast,

24 घंटे के बाद दक्षिण पूर्वी राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। विदर्भ तथा उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। गुजरात के कुछ जिलों में बारिश संभव है। अभी फिलहाल उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा गर्मी कुछ और बढ़ेगी तथा पहाड़ों पर भी हिमपात रुक जाएगा।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पिछले 2 दिनों से राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के साथ गरज चमक और ओलावृष्टि देखी गई है। गुजरात में भी अच्छी बारिश है और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां हुई हैं। महाराष्ट्र में हल्की हल्की बारिश हुई है परंतु अब बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान के साथ बाकी राज्यों में जारी रहेंगी। दिल्ली पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा पहाड़ों पर अब पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाएंगे।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

स्प्रिंकलर, ड्रिप, सोलर पंप पर 85% की सब्सिडी, अभी करें आवेदन

85% subsidy on solar pump sprinkler drip apply now

कृषि क्षेत्र के अंतर्गत सिंचित भूमि बढ़ाने व नीचे गिरते भूमिगत जल स्तर को रोकने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकारें सिंचाई प्रक्रिया को सुदृढ़ करना चाहती है। इस उद्देश्य से कई प्रकार की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से सूक्ष्म सिंचाई के क्षेत्र में एक ख़ास योजना बनाई है।

इस योजना से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत कम पानी इस्तेमाल कर फसल से अच्छा उत्पादन लिया जा सकेगा। इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई हेतु तालाब, सोलर पंप, मिनी स्प्रिंकलर/ड्रिप आदि के लिए सब्सिडी दी जा रही है। वाटर टैंक निर्माण हेतु 70%, सोलर पंप हेतु 75% एवं मिनी स्प्रिंकलर/ड्रिप हेतु 85% की सब्सिडी मिलेगी।

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन आवेदन किसान https://cadaharyana.nic.in/ पोर्टल पर किया जा सकता है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

नाबार्ड की सुपर सब्सिडी का उठाएं लाभ, शुरू करें अपना डेयरी व्यवसाय

Take advantage of NABARD's super subsidy

किसान हमेशा से ही पशुपालन करते आ रहे हैं, इससे उन्हें रोजाना की अतिरिक्त कमाई होती है। आजकल सरकार की तरफ से भी पशुपालन और डेयरी व्यवसाय के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। एक तरफ सरकार नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के माध्यम से पशुपालकों को मदद पहुंचा रही है वहीं दूसरी तरफ बैंक व नाबार्ड की मदद से भी किसानों को इस बाबत लोन मिल रहे हैं।

नाबार्ड की तरफ से “डेयरी और पोल्ट्री के लिए उद्यम पूंजी योजना” शुरू की गई थी, हालाँकि अब इसका नाम ‘डेयरी उद्यमिता विकास योजना’ कर दिया गया है। इस योजना का लाभ किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, डेयरी सहकारी समितियां, दुग्ध संघ आदि उठा सकते हैं।

ऐसे उठायें योजना का लाभ

  • योजना के अंतर्गत उपयुक्त डेयरी व्यवसाय का चयन करें, जिसके लिए आप पात्र हों।

  • अपने व्यवसाय को आप कंपनी या फिर एनजीओ के रूप में पंजीकृत करें और फिर डेयरी व्यवसाय हेतु बैंक लोन का आवेदन करें।

  • लोन की भरपाई ईएमआई के तौर पर कर सकते हैं और इन्हीं ईएमआई की कुछ किस्तें बैंक द्वारा माफ की जाएंगी।

  • इसके बाद ईएमआई पर दी जाने वाली छूट की राशि नाबार्ड की सब्सिडी से समायोजित हो जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश, राजस्थान में होगी गरज चमक के साथ बारिश

know the weather forecast,

राजस्थान के कई भागों सहित पश्चिमी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र के उत्तरी भागों में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी परंतु पहाड़ों पर हल्की बारिश और हल्का हिमपात ही देखा जाएगा। उत्तर और मध्य भारत में तापमान बढ़ेंगे।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

अब घर बैठे आसानी से होगा पशुओं का इलाज, जानें सरकार की योजना

देश में अधिकतर किसान खेती के साथ ही पशुपालन व्यवसाय भी करते हैं। पशुपालन के जरिए किसानों को कम लागत में बढ़िया मुनाफा प्राप्त होता है। ऐसे में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस व्यवसाय से लाभ प्राप्त कर सकें। 

इस कड़ी में पशुपालन के लिए राज्य सरकारों की ओर से अपने-अपने स्तर पर अनुदान दिया जा रहा है। जिनकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के ईलाज और टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सालयों की स्थापनाएं की जा रही हैं। हालांकि इतने प्रयासों के बाद भी कई बार समय पर ईलाज न मिलने की वजह से पशुओं की मौत हो जाती है। 

इस समस्या से निपटने के लिए देशभर में सुदृढ़ीकरण योजना के तहत चलित पशु चिकित्सा इकाई की स्थापना की जा रही है, ताकि वाहनों की मदद से समय पर पहुंचकर पशुओं का ईलाज किया जा सके। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में 406 चलित पशु चिकित्सा इकाई की शुरूआत कर दी है। इसकी मदद से सही वक्त पर घर बैठे या फिर रास्ते में पशुओं का इलाज किया जा सकेगा।

योजना के अंतर्गत वाहनों में पशु चिकित्सा, लघु शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग अन्वेषण से संबंधित जैसे आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट और एक वाहन चालक सह-सहायक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा चलित पशु चिकित्सा इकाई में कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है। इसकी मदद से पशुओं का सही समय पर ईलाज मिल सकेगा। 

स्रोत: आज तक

आपके जीवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share