मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक किसान को अपने खेत से बार-बार हीरे मिल रहे हैं। बता दें की यह जमीन किसान ने पट्टे पर ली थी और खुदाई के दौरान इसमें से अच्छी क्वालिटी के 6.47 कैरेट के हीरे मिले हैं। किसान को यह हीरा पहली बार नहीं मिला बल्कि पिछले 2 सालों में उन्हें छह हीरे मिल चुके हैं।
पन्ना जिले के प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि “जरुआपुर गांव में शुक्रवार को प्रकाश मजूमदार को यह हीरा मिला है।” उन्होंने आगे कहा कि “6.47 कैरेट के इस हीरे को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा और कीमत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी। किसान मजूमदार ने कहा कि नीलामी से प्राप्त राशि को वह खनन में लगे अपने चार भागीदारों के साथ शेयर करेंगे।
स्रोत: ज़ी न्यूज़
कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
Share