नए साल में इन राज्यों में बारिश के साथ साथ ओले गिरने की है संभावना

weather forecast

नए साल के शुरुआती कुछ दिनों में उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। जानें मौसम पूर्वानुमान।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्यप्रदेश के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे नए विकसित कृषि यंत्र

Farmers of MP will get new developed agricultural machinery on subsidy

किसानों को बुआई से लेकर कटाई एवं उसके बाद प्रसंस्करण के कार्यों में नए विकसित कृषि यंत्रों की जरुरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सब्सिडी देती है।

यह कृषि यंत्र सभी किसानों को कम दामों में उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार द्वारा इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। ऐसी ही कुछ नई कृषि मशीनें केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा विकसित की गई है। इन नए कृषि यंत्रों को किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री भरत सिंह कुशवाह अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की सूची में जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

स्रोत: किसान समाधान

Share

टमाटर की फसल में पौधों की बँधायी करते समय बरतें ये सावधनियां

How to do Staking in tomato crop and its precaution
  • टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी प्रक्रिया काफी फ़ायदेमंद साबित होती है।
  • टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी के लिए बांस के डंडे, लोहे के पतले तार और सुतली की आवश्यकता होती है।
  • मेड़ के किनारे-किनारे दस फीट की दूरी पर दस फीट ऊंचे बांस के डंडे खड़े कर दिए जाते हैं। इन डंडों पर दो-दो फीट की ऊंचाई पर लोहे का तार बांधा जाता है।
  • इसके बाद पौधों को सुतली की सहायता से तार से बांध दिया जाता है जिससे ये पौधे ऊपर की ओर बढ़ते हैं। इन पौधों की ऊंचाई आठ फीट तक हो जाती है।
  • इससे न सिर्फ पौधा मज़बूत होता है बल्कि फल भी बेहतर होता है। साथ ही फल सड़ने से भी बच जाता है।
  • टमाटर की खेती में पौधों की बँधायी के समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की पौधे टूटे ना।
Share