Irrigation Management in Sponge Gourd

गिलकी में सिंचाई प्रबंधन:-

  • भूमि में बीजों के अच्छे अंकुरण के लिये पर्याप्त नमी होनी चाहिये।
  • बीजों के अच्छे अंकुरण के लिये बुवाई करने के पूर्व खेत की सिंचाई करनी चाहिये।
  • अगली सिंचाई बीजों को लगाने के बाद करना चाहिये|
  • खेत में सिंचाई मौसम या भूमि के अनुसार करनी चाहिये।
  • प्रायः गर्मी के मौसम में सिंचाई 4-5 दिनों के अंतराल में एवं ठंड के मौसम में 8-10 दिन के अंतराल से करना चाहिये।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable Climate and Soil for Brinjal

बैंगन के लिए उपयुक्त मौसम एवं मिट्टी:-

  • बैंगन गर्म जलवायु में उगाये जाने वाला एवं प्रकाश के प्रति असंवेदनशील पौधा है ।
  • यह फसल, पाला के प्रति अत्याधिक संवेदनशील है ।
  • इस फसल की अच्छी वृद्धि एवं उपज हेतु 21 से 27 °C के बीच तापमान की आवश्यकता होती है ।
  • इसे वर्षा एवं ग्रीष्म ऋतु में आसानी से उगाया जा सकता है ।

मिट्टी:-

  • बैंगन को सभी प्रकार की भूमि में आसानी से उगाया जा सकता है ।
  • बैंगन के अच्छे उत्पादन के लिये ऐसे स्थल का चयन करें जो हल्की से मध्यम श्रेणी की हो एवं जिसमें जल निकास की व्यवस्था उत्तम हो ।
  • चयनित  भूमि का पी.एच. मान 5.6 से 6.6 के मध्य होना चाहिये ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable Climate and Soil for Cultivation of Okra

भिन्डी की खेती के लिए उपयुक्त मौसम एवं मिट्टी:-

  • भिण्डी गर्म मौसम में उगाई जाने वाली सब्जी है जिसे गर्म व आर्द्र मौसम की लम्बे समय तक आवश्यकता होती है।
  • इसे वर्षाकालीन फसल के रूप में भी उगाया जाता है।
  • यह पाले व कम तापमान के प्रति संवेदनशील है।
  • सामान्यरूप से पैदावार के लिये 24°C से 28°C तापमान उपयुक्त है।
  • 25°C से नीचे तापमान पर बीजों का अंकुरण नही होता है। अच्छे अंकुरण के लिये अनुकूल आर्द्रता व 25°C से 35°C तक का तापमान उपयुक्त है।

मिट्टी:-

  • भिण्डी विभिन्न प्रकार की भूमि में उगाई जा सकती है, परन्तु अधिकतम उत्पादन के लिये जीवांशयुक्त अधिक जल धारण क्षमता वाली दोमट भूमि अधिक उपयुक्त होती है।
  • भूमि का पी.एच. मान 6 से 6.8 होना चाहिये। क्षारीय व लवणीय भूमि एवं उचित जल निकास की व्यवस्था न होना,  फसल के लिये अच्छा नही होता है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of Planting of Potato in Northern Plains

उत्तरी मैदानों में आलू लगाने का समय :-

आलू अधिकतर ठन्डे क्षेत्रो में होता है जहां इष्टतम तापमान 18°C से अधिक नहीं होता हैं| आलू की वृद्धि एवं विकास के लिए तापमान 15-25°C के बीच होना चाहिए|

उत्तरी मैदानों में आलू लगाने एवं आलू की खुदाई का समय:-

 

क्र. . सीज़न लगाने का समय खुदाई का समय
1. अगेती सितम्बर- अक्टुबर दिसम्बर-जनवरी
2. मध्य अक्टुबर-नवम्बर फ़रवरी-मार्च
3. पछेती दिसम्बर-जनवरी मार्च-अप्रैल

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of Aphids in Cabbage

पत्ता गोभी में एफिड का नियंत्रण:-

  • शिशु व वयस्क कोमल नाशपाती के आकार के काले रंग के होते है ।
  • यह कीट कोमल डालियों पर एक साथ रहते है व पत्तियों का रस चूसते है ।
  • अधिक ग्रसित पौधा पूरी तरह से सूखकर मर जाता है ।  

नियंत्रण:-

  • निम्नलिखित में से किसी एक  का छिड़काव करें :-
    1. डायमेथोएट 30 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    2. क्यूनॉलफॉस 25 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    3. प्रोफेनोफॉस 50 ईसी @ 400 मिली/ एकड़
  • पौधे अवशेषों को नष्ट करे व  जंगली घास व निंदाओं को हटायें ।
  • दानेदार फोरेट 10 जी का 10 किलोग्राम /हेक्टर की दर से मिट्टी में मिलाने से एफिड के दोबारा प्रकोप को  रोका जा सकता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Disease Free Nursery bed preparation and Season of Transplanting for Chilli

मिर्च के लिए नर्सरी बनाना:-

  • खेत की जुताई कर मिट्टी को भूरभूरी बना दे।
  • एक हेक्टेयर खेत के लिए 180 मि X 1.2 मि.(3 मि. X 1.2 मि के छोटे खण्ड) नर्सरी की आवश्यकता होती है।
  • अच्छी तरह पकी हुई गोबर की सड़ी हुई खाद की एक बैलगाड़ी या कम्पोस्ट व 10 किलो सुपर फॉस्फेट को मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।
  • सफेद चिटियों से बचाव के लिए मिट्टी में 30 ग्राम एलड्रिन या घुलनशील डाईएलड्रिन मिलाये।
  • क्यारियों को लगभग 15 से.मी. ऊँची रखे जिससे जल निकास अच्छी हो।
  • आर्द्र पतन रोग से बचाव के लिए नर्सरी की मिट्टी का रासायनिक उपचार फॉर्मेलीन (फॉर्मेलडिहाईड 40%) बीज बोने के एक सप्ताह पहले करें।
  • स्वस्थ बीजों का उपयोग करें। बीजों को कार्बेन्डाजिम+ मैंकोजेब 75% 2 ग्राम/किलों बीज की दर से उपचारित करें।
  • एक स्थान पर बार-बार नर्सरी का निर्माण न करें।
  • जैविक नियंत्रक ट्राइकोडरमा विरिडी 1.2 किलो/हेक्टेयर की दर से करे।

रोपाई का उचित समय:-

  • अगस्त का महीना मिर्च की बुआई के लिए सर्वोत्तम है, ततपश्चात सितम्बर का महीना उत्तम है।
  • अगस्त में बुआई करने पर पौधों की बढ़वार एवं उपज ज्यादा होती है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Happy Janmashtami

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

वो मोर मुकुट, वो नंदलाल

वो मुरली मनोहर,

वो माखन चोर

ग्रामोफ़ोन टीम की और से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Suitable Climate and Soil for Tomato Cultivation

टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त मौसम एवं मिट्टी:-

उपयुक्त मौसम:-

  • टमाटर प्रकाश असंवेदनशील व उष्ण जलवायु का पौधा है ।
  • इसकी अच्छी वनस्पतिक वृद्धि के लिये दिन का तापमान 21 से 28 डिग्री से.ग्रे. व रात का तापमान 15 से 20  डिग्री से.ग्रे. के बीच होना चाहिये ।
  • फलों में लाल रंग के विकसित होने के लिये 21 से 24 डिग्री से.ग्रे. तापमान उपयुक्त होता है ।
  • फलों में लाल रंग के विकसित होने के लिये 21 से 24 डिग्री से.ग्रे. तापमान उपयुक्त होता है ।
  • इसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाया नहीं जा सकता है ।  

उपयुक्त मिट्टी:-

  • टमाटर को रेतीली एवं भारी सभी प्रकार की भूमि में आसानी से उगाया जा सकता है ।
  • अच्छे जल निकास, जीवांश युक्त दोमट भूमि जिसका पी.एच. मान 7 से 8.5 के मध्य हो, वह उपयुक्त होती है ।
  • प्रायः रेतीली भूमि शीघ्र पकने वाली किस्मों व भारी मृदा में देर से पकने वाली व अधिक उपज देने वाली किस्मों को उगाया जाता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share