सोयाबीन में 15 से 20 दिनों की अवस्था पर रोग एवं कीट नियंत्रण के उपाय

सोयाबीन की फसल  में 15 से 20 दिन की अवधि में सामान्यतः रस चूसक कीट – सफ़ेद मक्खी , जैसिड, एवं लीफ ईटिंग कैटरपिलर, गर्डल  बीटल एवं कवक जनित रोग जैसे आद्र गलन, जड़ गलन, रस्ट आदि की समस्या दिखाई देती है।

नियंत्रण –

  • पत्ता खाने वाली इल्ली एवं  फफूंद जनित रोग की समस्या के लिए –  इमानोवा (इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एस जी ) @ 100 ग्राम  + सिलिको मैक्स @ 50 मिली,+ रोको (थायोफिनेट मिथाइल 70 % W/W) @ 300 ग्राम, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से  छिड़काव करें | 

  • रस चूसक कीट, सफ़ेद मक्खी, माहू एवं हरा तेला के नियंत्रण के लिए, थियानोवा-25 (थियामेंथोक्साम 25% WG)@100 ग्राम + विगरमैक्स जेल गोल्ड (वानस्पतिक अर्क, समुद्री शैवाल के अर्क और ट्रेस तत्व) @ 400 ग्राम +  सिलिको मैक्स @ 50 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से  छिड़काव करें।

  • खड़ी फसल में सफेद ग्रब के नियंत्रण के लिए डेनिटोल (फेनप्रोपाथ्रिन 10% ईसी) @ 500 मिली ,या डेनटोटसु (क्लोथियानिडिन 50.00% डब्ल्यूजी) @ 100 ग्राम को,15 -20 किलो रेत में मिलाकर प्रति एकड़ भुरकाव या ड्रेन्च करें | 

  • गर्डल बीटल के नियंत्रण के लिए लैमनोवा (लैम्ब्डा-साइहलोथ्रिन 4.9% ईसी) @ 200 मिली या नोवालक्सम (थियामेथोक्सम 12.6% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% जेडसी) @ 80 मिली + सिलिको मैक्स @ 50 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से  छिड़काव करें।

  • रस्ट के नियंत्रण के लिए मिल्ड्यूविप (थियोफैनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी) @ 300 ग्राम या नोवाकोन (हेक्साकोनाजोल 5% एससी) 400 मिली +  सिलिको मैक्स @ 50 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें। 

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>