पत्ती खाने वाली इल्ली (स्पोडोप्टेरा) से फसल में लगभग 50% तक नुकसान देखा गया है, जिससे उपज में भारी कमी आती है। अंडे से निकले युवा लार्वा सतह को खुरच कर बाहर से खाते हैं। जैसे जैसे लार्वा की अवस्था बढ़ती जाती है, वे पत्तियों को खाते हुए अनियमित छेद कर देते है। जहां अधिक प्रकोप के स्थिति में पत्तियों को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं।
जैविक नियंत्रण के लिए, बवे-कर्ब (बवेरिया बेसियाना 5 % डब्ल्यूपी) @ 500 ग्राम प्रति एकड़, 150 -200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।