कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ग्रामोफ़ोन के माध्यम से कृषि उत्पादों की खरीदारी करने पर खरगोन क्षेत्र चार किसानों ने फ्रिज मोबाइल फ़ोन और मिक्सर का शानदार इनाम दिया गया है। किसानों को यह इनाम 18 अक्टूबर को खरगोन स्थित ग्रामोफ़ोन के ग्राम उदय केंद्र में दिया गया जहाँ ग्रामोफ़ोन के अधिकारी भी मौजूद थे।
बता दें की खरीफ सीजन के दौरान ग्रामोफ़ोन द्वारा चलाये गए ‘ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका’ लकी ड्रा प्रतियोगिता में हजारों किसान भाइयों ने 2500 रूपये या ज्यादा की खरीदी कर भाग लिया और 50 से भी ज्यादा भाग्यशाली किसानों ने बाइक, टीवी, फ्रिज, मोबाइल, मिक्सर जैसे शानदार उपहार जीते हैं।
लकी ड्रा में इनामों की घोषणा के बाद अब किसानों को पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले खंडवा स्थित ग्राम उदय केंद्र में बुरहानपुर के एक किसान को शानदार LED टीवी का इनाम दिया गया था। वहीं खरगोन में चार किसानों को पुरस्कार दिए गए। डलका गांव के लवकेश पाटीदार को फ्रिज, देवित बुजुर्ग गांव के कमलेश सोलंकी को मोबाइल फ़ोन, खेड़ी गांव के राजेश पाटीदार को मोबाइल फ़ोन, भोजाखेड़ी गांव के गोपाल सिंह तोमर को मिक्सर ग्राइंडर का शानदार इनाम दिया गया।
बता दें की ग्रामोफ़ोन ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे कृषि उत्पादों की खरीदी करते हैं। जिन किसानों के पास स्मार्ट फ़ोन ना हो वे 18003157566 पर मिस्ड कॉल कर के भी खरीदी कर सकते हैं। ग्रामोफ़ोन अक्सर स्पेशल ऑफर्स के माध्यम से किसानों को कई सारे मुफ्त उपहार भी देता है।