इस खरीफ सीजन ग्रामोफ़ोन किसान भाइयों के लिए लेकर आया है “ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका” का शानदार ऑफर। इस ऑफर में आप 2500 रूपये की खरीदी कर के लकी ड्रॉ का हिस्सा बन सकते हैं और बाइक, टीवी, फ्रिज, मोबाइल और मिक्सर जैसे शानदार उपहार जीत सकते हैं।
वैसे भी किसान भाई अपनी खेती किसानी के लिए बाजार से कृषि प्रोडक्ट्स की खरीदी तो करते ही हैं, अगर यही खरीदी किसान ग्रामोफ़ोन ऐप से करेंगे तो उन्हें सभी टॉप ब्रांड के 100% ऑरिजनल प्रोडक्ट सही दाम पर फ्री होम डिलीवरी के साथ मिलेंगे। इसके अलावा अगर किसान का नाम लकी ड्रॉ में आ जाए तो वे बाइक, टीवी, फ्रिज, मोबाइल और मिक्सर भी जीत सकते हैं।
यह ऑफर मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों के लिए लागू है। सभी क्षेत्रों में मिला कर कुल 4 बाइक, 8 एलईडी टीवी, 12 फ्रिज, 20 मोबाइल और 32 मिक्सर किसान भाई जीत सकते हैं। निमाड़ क्षेत्र में ऑफर की शुरुआत 12 मई से हो गई है वहीँ 1 जून से बाकी के सभी क्षेत्रों में इस ऑफर की शुरुआत कर दी गई है और यह सीमित समय के लिए लागू है।
तो देर ना करें और आज ही ग्रामोफ़ोन ऐप के बाजार सेक्शन में जाएँ और “ग्रेट ग्रामोफ़ोन धमाका” में भाग लेते हुए 2500 रूपये के कृषि उत्पादों की खरीदी जरूर करें और लकी ड्रॉ में शामिल होकर आकर्षक इनाम जीतें।
नियम व शर्तें |
यह ऑफर निमाड़ (खंडवा खरगोन बड़वानी) क्षेत्र में 12 मई से शुरू होकर सीमित समय के लिए लागू है। |
यह ऑफर निमाड़ के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में 1 जून से शुरू होकर सीमित समय के लिए लागू है। |
इस ऑफर के अंतर्गत आप 2500 रूपए से अधिक की खरीदी करने पर कई आकर्षक ईनाम जीत सकते हैं। |
इस ऑफर के अंतर्गत आप कोई भी कृषि उत्पाद खरीद सकते हैं। |
विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन द्वारा ऑफर की समाप्ति पर की जाएगी। |
यह ऑफर कंपनी की पॉलिसी एवं स्वेच्छा पर निर्भर है। |
किसी भी तरह की समस्या आने पर अंतिम निर्णय कंपनी का ही होगा। |
ग्रामोफ़ोन नोटिस या सूचना के बिना किसी भी समय इस के किसी भी नियम और शर्तों को समाप्त कर सकता है या बदल सकता है। |
ऑफर में दिए जाने वाले उपहार पोस्टर में दिखाए गए उपहारों की फोटोज से अलग हो सकते हैं। |
विजेता को बाइक शोरूम मूल्य पर उपलब्ध होगी, रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस चार्ज विजेता किसान द्वारा वहन किया जायेगा। |
ऑर्डर कैंसल होने की स्थिति में कोई भी उपहार नहीं दिए जाएंगे। |
कंपनी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय ऑफर को वापस लेने का अधिकार रखती है। |