Budget 2020 bought good news for the Agriculture sector…

Finance Minister Nirmala Sitaraman, has presented her second union budget today. In this budget, the government had announced various changes for almost all sectors in the nation. While presenting the budget, the Finance Minister has announced 16 major points for farmers and the agricultural sector. The key highlight of these announcements are as follows-

  1. To boost agricultural exports in both international as well as domestic routes, the government had announced a Krishi Udaan scheme.
  2. The target for Agricultural credit has also been increased to Rs 15 lakh crore from Rs 12 lakh crore
  3. Rs 2.83 lakh crore has been allotted for FY21 for Agriculture and irrigation
  4. Rs 1.23 lakh crore is allotted for Rural Development and Panchayati Raj
  5. fodder farm and cold storage would be developed under NABARD Refinancing Scheme
  6. The government had announced to raise fish production to 200 lakh tonnes by 2022-23
  7. milk processing capacity is targeted to be doubled to 108 MT
  8. Government proposes measures to improve the situation in 100 water-stressed districts
  9. Government to set up 20 lakh to benefit farmers
  10. Separate Kisan Rails will be started in PPP mode for perishable goods
  11. The government will increase focus on One product for one district model for farmer’s welfare.
  12. Government to focus on Zero Budget farming
  13. e-NAM to be integrated with the financing of negotiable warehousing receipts
  14. Farm markets will be liberalized
  15. Farmers would be educated for Balanced use of fertilizers in the farmlands
  16. In a bid to liberalize agricultural markets, the govt plans handhold farmers
Share

Online application for Prime Crop Insurance Scheme

  • Click on the website https://pmfby.gov.in/ to fill the Prime Minister Crop Insurance Scheme form online.
  • To apply for a crop insurance scheme, first of all, you have to create an account on the official website.
  • To create an account, you have to click on the registration and fill all the information asked here correctly.
  • After filling all the information, click on the submit button and after that, your account will be created on the official website.
  • After creating an account, you will have to fill in the form for the crop insurance scheme by logging into your account.
  • After filling the form of crop insurance scheme correctly, you have to click on the submit button, after which you will see the message of success on your screen.
Share

Documents and application procedure required to avail PMFBY scheme

Crop Insurance
  • Farmer’s ID Card
  • Aadhar Card
  • Ration card
  • Bank account
  • Farmer’s address proof (eg driving license, passport, voter ID card)
  • If the farm has been taken on rent then the photo copy of the contract with the owner of the farm
  • Farm Account Number / Khasra Number Paper
  • Applicant Photo
  • Date of day the farmer started sowing the crop
Share

क्या है प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना?

  1. आप इसके लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
  2. केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के संयुक्त सचिव राजबीर सिंह के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
  3. यदि कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा नहीं डूबेगा। उसने स्कीम छोड़ने तक जो पैसे जमा किए होंगे उस पर सेविंग अकाउंट के ब्याज का ब्याज मिलेगा।
  4. वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) होते ही यानी 60 साल उम्र के बाद हर माह 3000 रुपये पेंशन (Pension) मिलेगी।
  5. इस स्कीम के पात्र 18 से 40 साल उम्र के लोग ही हैं।
  6. 19 साल की उम्र पर 58 रुपये, 20 साल पर 61, 21 पर 64, 22 साल पर 68, 23 पर 72, 24 पर 76,
  7. 25 पर 80, 26 पर 85, 27 पर 90, 28 पर 95, 29 पर 100, 30 साल उम्र पर 105 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा।
  8. इसी तरह 31 साल के किसान को मासिक 110 रुपये प्रीमियम देना होगा। इसके बाद 40 साल तक हर साल पर 10 रुपये प्रीमियम बढ़ते-बढ़ते 40 साल पर 200 रुपये हो जाएगा।
  9. रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स!
    1.आधार कार्ड
    2.जमीन रिकॉर्ड
    3.बैंक पासबुक
    4.राशन कार्ड
    5. 2 फोटो

क्या है खास

  1. सरकार भी बराबर राशि का पेंशन निधि में अंशदान करेगी
  2. इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन
    सकते हैं
  3. अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, तो उसके पति/पत्नी को 50% रकम मिलती रहेगी. यानी 1500 रुपये प्रतिमाह
  4. इस कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करेगा.

Share

केंद्र सरकार ने की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि

सरकार का किसान के हित मे अब तक का बड़ा फ़ेसला  14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा सोयाबीन पर 349 रू. और धान पर 200 रू. की वृद्धि हुई :-

 

                        -2018-19 मौसम की खरीफ फसलों के लिए-

 

क्र.         फसलें किस्म उत्पादन लागत न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत पर प्रतिशत लाभ
1 धान     सामान्य

ग्रेड A

 1166   1750

1770

50.09
2 ज्वार    हाइब्रिड

मालदांडी

1619 2430

2450

50.09
3 बाजरा    – 990 1950 96.97
4 रागी    – 1931 2897 50.01
5 मक्का    – 1131 1700 50.31
6 अरहर    – 3432 5675 65.36
7 मूंग 4650 6975 50.00
8 उड़द 3438 5600 62.89
9 मूंगफली 3260 4890 50.00
10 सूरजमुखी बीज 3596 5388 50.01
11 सोयाबीन 2266 3399 50.01
12 तिल 4166 6249 50.01
13 रामतिल 3918 5877 50.01
14 कपास  माध्यम स्टेपल

लम्बा स्टेपल

3433

5150

5450

50.01

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

डीएपी के दाम कम होने की संभावना

डीएपी के दाम कम होने की संभावना:-

पिछले दिनों में डीएपी उर्वरक के दाम उछाल सब्सिडी नीति न्यूट्रीएंट बेस्ड योजना में फास्फेट पर अनुदान में लगभग 27% की वृद्धि करना पड़ी थी | हालांकि केंद्र ने पोटाश पर अनुदान में लगभग 10% की कमी कर दी | केंद्र शासन के उर्वरक विभाग नई उर्वरक अनुदान नीति के क्रियान्वयन के लिए गाईड लाईन्स जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि बोरोन तथा जिंक कोटेड फास्फोटिक अथवा पोटेशिक उर्वरकों पर क्रमशः 300 रु. व 500 रु. प्रति टन की दर से अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी| जिससे किसानों में इन सूक्ष्म तत्वों के उपयोग को भी बढ़ावा मिले| उर्वरक विभाग ने यह भी निर्देश दिए है कि इन उर्वरकों के निर्माता उर्वरक के बैग पर अनुदान राशि दर्शाते हुए एम आर पी आवश्यक रूप से प्रिंट करें| प्रिंटेड एम आर पी से अधिक दर पर उर्वरक बेचना दंडनीय अपराध होगा|

Source:-www.krishakjagat.org

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

कपास की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार

27% बढ़ सकता है कॉटन एक्सपोर्ट :- चीन द्वारा अमरीका से आयातित उत्पादों पर आयात शुल्क लगा देने से अमरीकन कपास मंहगी हो गई है| इसलिए चीन ने हाल में भारत से 2 लाख गाँठ कपास के आयात सौदे किये है | आगामी फसल सीजन में भारत से चीन को 25-30 लाख गाँठ निर्यात होने का अनुमान है |देश में कपास का निर्यात 70 लाख गाँठ तक पहुचने की उम्मीद है निर्यात पिछले अनुमान से करीब 27 फीसदी अधिक रहा सकता है| जानकारों का कहना है की कॉटन की एक्सपोर्ट मांग बेहतर होने से घरेलु कपास उत्पादकों को फायदा होगा |

स्त्रोत :- पत्रिका न्यूज नेटवर्क

Like and share with other farmers by clicking on button below.

Share

ग्रामोफोन को बेस्ट एग्री स्टार्टअप अवार्ड

दिनांक 22 फरवरी को नई दिल्ली में भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद व्दारा आयोजित पहले आल इंडिया एग्री स्टार्टअप कन्वेंशन में ग्रामोफ़ोन (एगस्टेक टेक्नोलॉजिस प्रा. लि.) को कृषि क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए बेस्ट एग्री स्टार्टअप का अवार्ड माननीय श्री सुरेश प्रभु केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा दिया गया|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

किसानों के लिए राहत

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान ने किसान महासम्मेलन में घोषणा की है कि गेहू एवं धान के समर्थन मूल्य के साथ 200 रु. प्रति क्विंटल बोनस राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को देगी | साथ में ये भी कहा के मौसम के कारण हुए नुकसान के लिए बीमा राशि के साथ राहत राशि भी दी जायेगी |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

बजट सत्र 2018-19 में कृषि क्षेत्र के मुख्य बिंदु

सरकार ने आगामी खरीद की फसलों को उत्पादन लागत से कम-से-कम डेढ़ गुना कीमत पर लेने का फैसला ले लिया है। किसानों को लागत से डेढ़ गुना कीमत मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए बाजार मूल्य और एमएसपी में अंतर की रकम सरकार वहन करेगी।

-86 प्रतिशत से ज्यादा किसान छोटे या सीमांत किसान हैं। इनके लिए मार्केट तक पहुंचना आसान नहीं है। इसलिए सरकार इन्हें ध्यान -रखकर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी।

-ऐसे पौधे जिनका दवाइयों में इस्तेमाल होता हो उनका भी सरकार उत्पादन बढ़ाने के लिए बढ़ावा देगी।
-जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
-टमाटर, आलू, प्याज का इस्तेमाल मौसम के आधार पर होता है, सालभर। ऑपरेश ग्रीन लॉन्च की जाएगी, ऑपरेशन फ्लड की तौर पर। 500 करोड़ रुपये इसके लिए रखे जाएंगे।
-क्रेडिड कार्ड मछुआरों और पशुपालकों को भी मिलेगा।
-42 मेगा फूड पार्क बनेगा।
-मछली पालन और पशुपालन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये रखे जा रहे हैं।
-किसान कृषि लोन की सुविधा से वंचित रह जाते हैं, ये बंटाईदार होते हैं, जिनको बाजार से कर्ज लेना पड़ता है। नीति आयोग ऐसी व्यवस्था बना रहा है कि ऐसे किसानों को कर्ज लेने में सुविधा मिले।

Like and share with other farmers by clicking on button below.

Share