जानें कहां बरसेंगे मानसूनी बादल और कहां रहेगा मौसम शुष्क

आज 30 सितंबर मानसून का आखिरी दिन है। मानसून सामान्य से ऊपर समाप्त होगा। आज पूर्वोत्तर राज्यों सहित गुजरात, दक्षिण पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कल 1 अक्टूबर से इन सभी राज्यों में बारिश कम हो जाएगी परंतु उत्तर पूर्वी राज्य अगले तीन या चार दिनों तक तेज बारिश देखेंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा पहाड़ों का मौसम अब शुष्क बना रहेगा। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित दक्षिण भारत में भी बारिश बहुत कम हो जाएगी। परंतु आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है, यहाँ भारी बारिश की संभावना नहीं है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>