किसान भाइयों, भिंडी की फसल में सरकोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग एक संक्रामक बीमारी है। यह मिर्च, बैंगन, भिंडी, पपीता, अनार, मूंगफली, शकरकंद आदि फसलों का प्रमुख रोग है।
क्षति के लक्षण:-
-
यह रोग सर्कोस्पोरा मालाएंसिस नामक फफूंद के कारण होता है।
-
रोग में पत्तियों पर कोणीय से लेकर अनियमित धब्बे बनते हैं।
-
जो कि बाद में भूरे या स्लेटी भूरे रंग के हो जाते हैं,अधिक संक्रमण की स्थिति में यह धब्बे पूरी पत्ती पर फ़ैल जाते हैं, जिसके कारण प्रभावित पत्तियाँ जल्दी ही गिर जाती हैं।
रोकथाम –
रोग के लक्षण दिखाई देने पर जटायु (क्लोरोथैलोनिल 75% डब्ल्यूपी) @ 400 ग्राम या नोवाकोन (हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी) @ 400 मिली + सिलिको मैक्स @ 50 मिली + नोवामैक्स (जिब्रेलिक एसिड 0.001% एल) @ 300 मिली, प्रति एकड़ के हिसाब से 150-200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।
जैविक नियंत्रण के लिए मोनास कर्ब (स्यूडोमोनास फ्लोरेंस) 250-500 ग्राम/एकड़ के हिसाव से छिड़काव करें।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।