Control of Aphids in Cabbage

पत्ता गोभी में एफिड का नियंत्रण:-

  • शिशु व वयस्क कोमल नाशपाती के आकार के काले रंग के होते है ।
  • यह कीट कोमल डालियों पर एक साथ रहते है व पत्तियों का रस चूसते है ।
  • अधिक ग्रसित पौधा पूरी तरह से सूखकर मर जाता है ।  

नियंत्रण:-

  • निम्नलिखित में से किसी एक  का छिड़काव करें :-
    1. डायमेथोएट 30 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    2. क्यूनॉलफॉस 25 ईसी @ 300 मिली/एकड़
    3. प्रोफेनोफॉस 50 ईसी @ 400 मिली/ एकड़
  • पौधे अवशेषों को नष्ट करे व  जंगली घास व निंदाओं को हटायें ।
  • दानेदार फोरेट 10 जी का 10 किलोग्राम /हेक्टर की दर से मिट्टी में मिलाने से एफिड के दोबारा प्रकोप को  रोका जा सकता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>