घर बैठे करवाएं 12 पैरामीटर पर मिट्टी की जांच, खेती प्लस सॉइल मैक्स के साथ

Kheti plus soil max,

मिट्टी की उपज क्षमता उसकी उर्वरा शक्ति पर निर्भर करती है। पौधे अपने विकास और बढ़वार के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त करते हैं, इसीलिए मिट्टी का पोषक तत्वों से परिपूर्ण रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपकी खेत की मिट्टी पोषक तत्वों से परिपूर्ण है या नहीं इसकी जानकारी आपको मिट्टी परीक्षण से मिलती है। पर सिर्फ मिट्टी परीक्षण से ही मिट्टी से संबंधित हर समस्या का निदान नहीं हो सकता है इसीलिए आपको ग्रामोफ़ोन के ‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा से जुड़ना होगा।

‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा के अंतर्गत आपको एक साथ कई लाभ मिलेंगे। इसमें मिट्टी परीक्षण तो होगा ही साथ ही आपके द्वारा लगाई जाने वाली अगली फसल के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा कृषि कार्यमाला सूची भी तैयार की जाएगी। इस सूची में आपको फसल बुआई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण कार्यमाला दी जाएगी। साथ ही आपको समय समय पर कृषि विशेषज्ञों के सलाह भी मिलते रहेंगे।

‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा से मिलने वाले फायदे

  • मिट्टी का नमूना लेने आपके खेत पर जाएंगे ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधि।

  • आपके खेत की मिट्टी का देश के सबसे विश्वसनीय मृदा परीक्षण संस्थान से घर बैठे होगा परीक्षण।

  • मिट्टी के नमूने का परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आपकी अगली फसल के आधार पर कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी।

  • परीक्षण रिपोर्ट और कृषि कार्यमाला सूची की डिजिटल कॉपी व्हाट्सअप पर आपके साथ साझा की जायेगी, साथ ही अगर आप फिजिकल कॉपी भी अपने घर पर मंगवाना चाहते हों तो यह आप तक पहुंचाई भी जायेगी।

  • पूर्ण फसल चक्र में कृषि विशेषज्ञों की सलाह व निरीक्षण की सुविधा मिलेगी।

परीक्षण रिपोर्ट में मिलेगी हर जानकारी

मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट को देखना बहुत ही आसान होगा। परीक्षण के हर पैरामीटर को एक मीटर के माध्यम से दिखाया जाएगा। अगर यह मीटर हरा रंग दिखाए तो इसका अर्थ हुआ की वह तत्व सही मात्रा में मिट्टी में उपलब्ध है। वहीं अगर रंग केसरिया या लाल हो तो इसका मतलब यह हुआ की मिट्टी में या तो उस तत्व की कमी है या फिर अधिकता।

इस बार ग्रामोफ़ोन से मिट्टी परीक्षण करवाना आपके लिए पहले से ज्यादा लाभकारी होगा। जहाँ कहीं और से मिट्टी परीक्षण करवाने पर आपको मिट्टी की सिर्फ 2-3 पैरामीटर की जानकारी मिलती है वहीं ग्रामोफ़ोन संग मिट्टी परीक्षण आपको 12 पैरामीटर की जानकारी देगा। तो देर ना करें और आज हीं ग्रामोफ़ोन के मिट्टी परीक्षण सेवा “खेती प्लस सॉइल मैक्स” का लाभ उठाएं।

मिट्टी परीक्षण कराने के लिए यहाँ क्लिक करें: खेती प्लस सॉइल मैक्स

Share

Advantages of soil testing under Kheti plus soil max

Kheti plus soil max
  • Under this program, the agricultural officers of Gramophone will personally visit your farm and help the farmer in taking soil samples.

  • A complete list of available amounts of 12 elements, such as minerals, micronutrients and chemical composition, will be given in the soil sample.

  • According to the soil test and the report given by the laboratory, as per the condition of balance or imbalance of 12 elements, a complete list of fertilizers will be given.

  • The modern method to increase soil fertility for growing healthy crops.

  • Use of chemical fertilizers as per the requirement, and crop protection with less spray.

  • Method to improve soil structure.

  • Information about the lack of minerals and micronutrients in the soil and suggestions for its prevention.

  • Suggestions for identification and prevention of polluted or contaminated soils.

  • The right advice from time to time, from the sowing to harvesting, home delivery services of the goods according to the solution, with a GST bill.

  • Through soil testing, the elements present in the soil are detected accurately. With its help, according to the number of nutrients available in the soil, a balanced amount of fertilizer can be made useful for the crop. It also improves crop yield.

  • The following facts can be ascertained by soil tests.

  • Soil pH, electrical conductivity (concentration of salts), organic carbon, available nitrogen, phosphorus, potash, zinc, boron, sulphur, iron, manganese, copper etc.

Share