आपकी मक्का फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के बाद 21 से 25 दिन बाद- फॉल आर्मीवर्म का प्रबंधन

वानस्पतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए और फॉल आर्मीवर्म और अन्य प्रकार के इल्ली के प्रबंधन के लिए थियामेथोक्सम 12.6% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% जेडसी (नोवालक्सम) 80 मिली + कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोजेब 63% डब्ल्यूपी (करमानोवा) 300 ग्राम + सीवीड एक्सट्रेक्ट (विगोरमैक्स जेल) 400 मिली प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करे। अधिक जानने के लिए हमारे टोल-फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्ड कॉल दें।

Share

See all tips >>