पत्तागोभी की रोपाई का समय:-
- पत्तागोभी की रोपाई का समय किस्म एवं कृषि जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करता हैं|
- अगेती किस्मों की बुवाई मई से जून माह में की जाती है ।
- मध्यम किस्मों की बुवाई जून माह के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई माह के मध्य की जाती है ।
- मध्य पछेती किस्मों की बुवाई अगस्त माह में की जाती है ।
- पछेती किस्मों की बुवाई सितम्बर से अक्तूबर माह के मध्य की जाती है ।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share