चुनें ग्रामोफ़ोन की प्रीमियम सर्विस खेती प्लस और बनें स्मार्ट किसान

ग्रामोफ़ोन के प्रीमियम सर्विस प्रोडक्ट खेती प्लस से जुड़कर हजारों किसानों ने मुनाफे की खेती की है। इस रबी सीज़न, खेती प्लस एक बार फिर किसानों तक स्मार्ट सेवाएं पहुंचाने के लिए वापस आ गया है। जिसकी मदद से इस रबी सीजन आप कम लागत में बंपर उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामोफ़ोन इस बार आपके लिए खेती प्लस, खेती प्लस कोम्बो और खेती प्लस मिनी नाम से तीन प्रीमियम सर्विस लेकर आया है। जिनमें से किसी भी एक सेवा से जुड़कर आप ग्रामोफ़ोन की विशेष निगरानी में रहकर खेती से दोहरा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए खेती प्लस की तीनों सेवाओं के बारे में हम विस्तार से जानते हैं।

1. खेती प्लस    

खेती प्लस से जुड़ने पर आपको कई सारी स्मार्ट सेवाएं मिलेंगी, जैसे-

  • कृषि कार्यमाला: यह आपकी चयनित फसल की वैज्ञानिक खेती से संबंधित सभी कृषि कार्यों की एक सूचीबद्ध कार्यमाला होगी। जिसका उपयोग आप पूरे फसल चक्र के दौरान करेंगे। आपकी कृषि कार्यमाला के आधार पर ही आने वाले हर कार्य से पहले आपको कृषि विशेषज्ञों द्वारा फोन कॉल या ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

  • कृषि विशेषज्ञों से सीधे बात: आपकी जरूरत के अनुसार हर 10 दिन के अंतराल पर कृषि समस्याओं के समाधान के लिए कॉल निर्धारित होंगे। जिसके माध्यम से आपको व्यक्तिगत रूप से त्वरित समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा आप कभी भी ग्रामोफ़ोन के विशेषज्ञों के साथ ऑन डिमांड कॉल करके कृषि सलाह प्राप्त कर सकेंगे।

  • लाइव कृषि कक्षाएं: आपके लिए हर 15 दिन पर ग्रामोफ़ोन के वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञों और कृषि क्षेत्र के अन्य गणमान्य विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन किसान पाठशाला का आयोजन होगा। इस कक्षा में आधुनिक कृषि सीखने का मौका मिलेगा, ताकि आप स्मार्ट तरीके से उन्नत खेती कर सकेंगे।

  • स्मार्ट किसान समुदाय: इस सेवा से जुड़ने के साथ ही आप एक ऐसे समुदाय का हिस्सा बनेंगे जो स्मार्ट और आधुनिक खेती करते हुए समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके माध्यम से हमारे प्रतिनिधि आपसे आपके अनुभवों को समय समय पर जानेंगे और ज्यादा बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

    बता दें कि खेती प्लस की यह प्रीमियम सर्विस आपको 799 रूपए में दी जा रही है। वहीं अगर आप लॉन्चिग ऑफर के दौरान यह सेवा खरीदते हैं तो, आपको सिर्फ 499 रूपए ही देने होंगे।

2. खेती प्लस मिनी कॉम्बो

ग्रामोफ़ोन की इस सेवा से जुड़ने पर आपको खेती प्लस की सभी सुविधाओं के साथ ही मिनी कॉम्बो प्रोडक्ट भी प्राप्त होगा। जिसमें आपको 4 किलो का ट्राई-कोट मैक्स कृषि उत्पाद मिलेगा, जो फसल के विकास के लिए बेस्ट टॉनिक है। 

खेती प्लस की यह सेवा भी आपको 799 रूपए में दी जा रही है। वहीं अगर आप लॉन्चिग ऑफर के दौरान यह सेवा खरीदते हैं तो, आपको सिर्फ 499 रूपए का भुगतान करना होगा।

3. खेती प्लस कोम्बो 

ग्रामोफ़ोन की इस सेवा से जुड़ने पर आपको खेती प्लस की सभी सुविधाओं के साथ साथ जबरदस्त कृषि उत्पादों के फ्री कॉम्बो का भी लाभ उठा सकेंगे। जिसमें आपको ट्राई-कोट मैक्स (4 किलो), मैक्सरूट (250 मिली) और नोवामैक्स (1 लीटर) फसल टोनिक प्राप्त होंगे। इनका खेत में उपयोग करने से फसल को अंकुरण, जड़ विकास और फूल-फल की बढ़वार में मदद मिलेगी। 

खेती प्लस कोम्बो की यह सेवा आपको 2499 रूपए में दी जा रही है। वहीं अगर आप लॉन्चिग ऑफर के दौरान यह सेवा खरीदते हैं तो, आपको मात्र 1399 रूपए देने होंगे।

तो बिना देरी किए ग्रामोफ़ोन की इन प्रीमियम सेवाओं का लाभ उठाइये। जिनकी मदद से आपके कुल कृषि खर्च में लगभग 10% तक की कमी आने के साथ ही उपज में लगभग 10-15% तक की वृद्धि होगी। तो इस तरह स्मार्ट खेती के इस पथ पर ग्रामोफोन का खेती प्लस आपका सारथी बनेगा। 

Share

Farmers will be prosper by doing smart farming with Gramophone’s new offering Kheti Plus

Gramophone's Kheti Plus

In order to provide smart farming facilities to the farmers at the individual level, Gramophone has come up with a new gift named Kheti Plus. It is a premium agricultural service product under which agricultural services will be provided to the farmer on a personal basis. With the help of this, farmers will be able to get more production from the crop at less cost.

Special Features of Kheti Plus Service

Farmers joining this service will continue to receive advice from senior agricultural experts from Gramophone during the entire crop cycle of their crop and will do smart farming with scientific methods throughout the entire cycle from sowing to harvesting.

What are the benefits you will get by joining Kheti Plus?

Swagat Kit: In the Swagat Kit, you will get welcome letters, agricultural guides with information on modern and scientific farming practices, gramophone uphaar and crop prosperity kit equipped with best crop nutrition products like MaxxRoot, ProAminoMaxx and VigorMaxx.

Krishi Karymala: Farmers joining this service will also be given a complete agricultural programme called Krishi Karymala. This Karymala will be a list of all the agricultural activities related to the scientific cultivation of the selected crop by the farmer, which will be used by the farmer during cultivation.

Prior notification of Krishi Karymala: Before every work under the Krishi Karymala, the farmer will be given prior information by the agricultural experts of Gramophone through phone calls, SMS and app notifications so that you can prepare for it in advance.

Direct talk with agricultural experts: Apart from this, according to the needs of the farmer, WhatsApp audio / video calls will be scheduled to solve the agricultural problems and quick solutions will be provided personally.

Live Agriculture Classes: Live agriculture classes will be organized every 15 days by senior agricultural experts of Gramophone and other eminent experts in the field of agriculture for service to farmers. In this class, apart from learning the nuances of agriculture, farmers will also be able to get solutions to their agricultural problems.

More profit less cost: Gramophone Kheti Plus service will be very helpful in getting good production and good profit from the crop while reducing the agricultural expenditure of the farmer.

Smart Farmer Community: By joining the Kheti Plus program, you will be a part of a community that is marching towards prosperity through smart and modern farming.

You will get so many features at once, after joining Kheti Plus service, then why not go to the market option of Gramophone app today and take advantage of it by joining this service.

Click here to avail the services of Kheti Plus

Share