-
थ्रिप्स कीट के वयस्क (एडल्ट) और शिशु (निम्फ) दोनों रूप मिर्च के पौधों को नुकसान पहुँचाती हैं।
-
इनके वयस्क रूप आकार में छोटे व पतले होते हैं और उनके पंख भूरे रंग के होते हैं, वही निम्फ रूप सूक्ष्म आकार के पीलापन लिए होते हैं।
-
थ्रिप्स से संक्रमित मिर्च की पत्तियों में झुर्रियां दिखाई देती हैं तथा ये पत्तियाँ ऊपर की ओर मुड़ जाती हैं।
-
प्रकोप की प्रारंभिक अवस्था में पौधों का विकास, फूल उत्पादन एवं फलों का निर्माण रुक जाता है।
-
इसे नियंत्रित करने के लिए फिपनोवा (फिप्रोनिल 05% SC) @ 400 मिली/एकड़ या मीडिया सुपर (इमिडाक्लोप्रिड 30.5% SC) @ 50-60 मिली/एकड़ का छिड़काव करें।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।