कई राज्यों में सरकारें क्षेत्र विशेष में उगने वाली फसलों को बढ़ावा देती है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की मूंगफली का भी नाम आता है। प्रदेश सरकार ने कुछ ऐसे प्लान बनाए हैं जिसकी मदद से अब झांसी की मूंगफली के स्वाद का आनंद विदेशों में बसे लोग भी ले सकेंगे। सरकार ने इस क्षेत्र को मूंगफली के क्लस्टर के रूप में विकसित करने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है।
अगर यह योजना सफलता से शुरू हो जाती है तो इससे झांसी की मूंगफली को न केबल राष्ट्रीय स्तर के बाजार मिलेंगे बल्कि इसका विदेशी बाजारों में भी निर्यात किया जा सकेगा। बता दें की झांसी जिला मूंगफली की खेती के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से जिले के किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
इस विषय पर मीडिया से बात करते हुए झांसी के सीनियर कृषि विपणन निरीक्षक ने बताया कि “मूंगफली के निर्यात आधारित क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति को प्रेषित किया है। स्वीकृति मिलने के बाद जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी और क्लस्टर तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा।”
स्रोत: न्यूज़ 18
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।