केंद्र एवं अलग अलग राज्य किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू की है। इसके तहत एग्रीकल्चर मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। किसान इसका लाभ कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत उठा सकते हैं, जिसमें कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब, थ्रेशिंग फ्लोर, छोटे गोदाम और अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जायेगी।
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो और जिनके पास पहले से कोई कृषि उपकरण न हो। योजना के तहत किसान अधिकतम 2 कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ट्रैक्टर माउंटेड स्पेयर के अलावा किसी अन्य यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। किसान 23 अक्टूबर, 2024 से पहले इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
सभी कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% तक की सब्सिडी मिलेगी। कस्टम हायरिंग सेंटर और हाईटेक हब के लिए 40% और फार्म मशीनरी बैंक के लिए अधिकतम 80% तक की सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को कृषि यंत्रों का लाभ ई-लॉटरी के माध्यम से मिलेगा। ई-लॉटरी की जानकारी जैसे समय, तारीख और स्थान की सूचना जनपदीय उप कृषि निदेशक द्वारा दी जाएगी।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
स्रोत: कृषि जागरण
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share