किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़ी बहुत सारी सरकारी योजनाएं हैं पर इनका लाभ लेने के लिए किसानों को अलग अलग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके तहत अब आम नागरिक और पेंशनर की तरह प्रदेश के किसानों के भी पहचान पत्र (आईडी) बनाए जाएंगे। इस कार्ड की मदद से किसान की सभी जानकारी सरकार के पास ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। इसी कार्ड के माध्यम से किसान अलग अलग सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।
बता दें की किसानों के पहचान पत्र बनाने के लिए कृषि किसान कल्याण मंत्रालय ने योजना बना ली है। इसके अंतर्गत 3 भागों में देश के सभी किसानों की फार्मर आईडी बनाई जाएगी और इस प्रक्रिया की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हो रही है। यहाँ किसानों को यह ध्यान देना है की आईडी बनवाने के लिए उन्हें अलग-अलग माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फार्मर आईडी बनने के बाद इस आईडी को आधार नंबर से लिंक करवाना भी जरूरी होगा।
फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को 15 रुपए की फीस भी भरनी होगी। यह आईडी मोबाइल एप, कॉमन सर्विस सेंटर, पटवारी के माध्यम से राजस्व वेबसाइट या फिर mkisan.gov.in से भी बनाई जा सकती है।
स्रोत: बंसल न्यूज़
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।