शादीशुदा लोगों को डाकघर की इस स्कीम से होगा दोहरा लाभ, जल्द करें आवेदन

हम भारतीय लोग खर्च करने से ज्यादा रूपए जोड़ने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में हम अपने कीमती पैसों का निवेश ऐसी जगह करना चाहते हैं, जहां बचत के साथ लाभ भी मिले। शेयर बाजार में मुनाफा तो है, साथ ही जोखिम भी बहुत है। ऐसे में हम आपको निवेश करने का एक ऐसा विकल्प बताएंगे, जिसमें धन की सुरक्षा के साथ ही आपको रिटर्न की भी गारंटी मिलती है।

भारतीय डाकघर शादीशुदा लोगों के लिए ‘डाकघर मासिक आय योजना’ चला रहा है। इस योजना की मदद से ज्वाइंट अकाउंट के जरिए शादीशुदा लोग दोहरा लाभ उठा सकते हैं। इसमें आप कम से कम 1000 या ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख का निवेश कर सकते हैं। डाकघर की इस खास योजना से जुड़कर आप सालाना 59,400 रूपए तक की राशि कमा सकते हैं। अगर मासिक कमाई की बात करें, तो इसमें आप हर महीने 4950 रूपए तक कमा सकते हैं।

इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आपको 6.6 फीसदी सालाना देय मासिक भी मिलेगा। हालांकि ज्वाइंट अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रूपए तक ही जमा कर सकते हैं। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत लाभकारी है। इस योजना के बारे में जानकारी लेने और आवेदन करने के लिए डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर जाएं।

स्रोत: कृषि जागरन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>