40 से 55 प्रतिशत की सब्सिडी पर ले जाएँ ड्रिप, स्प्रिंकलर व पाइप लाइन सेट

देश भर के ज्यादा से ज्यादा किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार सिंचाई में उपयोग आने वाले यंत्रों और सिंचाई के स्रोतों के निर्माण आदि पर सब्सिडी प्रदान करती है। इसके तहत सरकार की तरफ से समय-समय पर अलग अलग जिलों के लिए लक्ष्य जारी होते हैं और किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं। मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने भी इसी कड़ी में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पम्प सेट (डीजल/इलेक्ट्रिसिटी), रेनगन सिस्टम सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य जारी किया था।

कृषि विभाग ने इन योजनाओं के तहत पहले 31 जुलाई तक आवेदन करने की अनुमति दी थी, लेकिन अभी तक विभाग को बहुत कम आवेदन मिले हैं। इसे देखते हुए सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया की आखिरी तिथि बढ़ा दी है। जिन जिलों में कम आवेदन मिले हैं, उन जिलों/श्रेणियों में किसान 8 अगस्त 2023 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों में शेष लक्ष्यों के विरुद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 9 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी।

गौरतलब है की मध्यप्रदेश में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई के यंत्रों पर किसान के वर्ग एवं जोत श्रेणी के माध्यम से सब्सिडी देने का प्रावधान है. इस प्रावधान के अंतर्गत 40 से 55% तक की सब्सिडी किसानों को मिलती है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>