40 से 55 प्रतिशत की सब्सिडी पर ले जाएँ ड्रिप, स्प्रिंकलर व पाइप लाइन सेट

Get drip, sprinkler and pipeline sets at 40 to 55 percent subsidy

देश भर के ज्यादा से ज्यादा किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार सिंचाई में उपयोग आने वाले यंत्रों और सिंचाई के स्रोतों के निर्माण आदि पर सब्सिडी प्रदान करती है। इसके तहत सरकार की तरफ से समय-समय पर अलग अलग जिलों के लिए लक्ष्य जारी होते हैं और किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं। मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने भी इसी कड़ी में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पम्प सेट (डीजल/इलेक्ट्रिसिटी), रेनगन सिस्टम सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य जारी किया था।

कृषि विभाग ने इन योजनाओं के तहत पहले 31 जुलाई तक आवेदन करने की अनुमति दी थी, लेकिन अभी तक विभाग को बहुत कम आवेदन मिले हैं। इसे देखते हुए सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया की आखिरी तिथि बढ़ा दी है। जिन जिलों में कम आवेदन मिले हैं, उन जिलों/श्रेणियों में किसान 8 अगस्त 2023 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आवेदनों में शेष लक्ष्यों के विरुद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 9 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी।

गौरतलब है की मध्यप्रदेश में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई के यंत्रों पर किसान के वर्ग एवं जोत श्रेणी के माध्यम से सब्सिडी देने का प्रावधान है. इस प्रावधान के अंतर्गत 40 से 55% तक की सब्सिडी किसानों को मिलती है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share