ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है जिसे बाजार में बहुत अच्छा भाव मिलता है। इसी को देखते हुए बहुत सारे किसान पारंपरिक फसलों की खेती के बजाय अब ड्रैगन फ्रूट जैसे गैर पारंपरिक फसल की खेती कर रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट दरअसल एक विदेशी फल है जिसकी खेती में अब भारतीय किसान बेहद सफल हो रहे हैं। सरकार भी किसानों के बीच नए गैरपारंपरिक फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं शुरू की हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% तक की सब्सिडी किसानों को उपलब्ध करवा रही है।
बिहार सरकार अपने प्रदेश के किसानों को यह सब्सिडी ‘मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना’ के अंतर्गत ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के माध्यम से दे रही है। गौरतलब है की ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर कृषि खर्च 7.50 लाख रुपये निश्चित की गई है। इस अर्थ हुआ की इस योजना के माध्यम से किसानों कुल 40% यानी 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के माध्यम से सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग के आधिकारिक वेवसाइट पर विजिट करना ना भूलें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।