मिलेगी 40% तक की सब्सिडी, करें ड्रैगन फ्रूट की खेती, होगी जबरदस्त कमाई

Mukhyamantri Horticulture Mission Scheme

ड्रैगन फ्रूट एक ऐसा फल है जिसे बाजार में बहुत अच्छा भाव मिलता है। इसी को देखते हुए बहुत सारे किसान पारंपरिक फसलों की खेती के बजाय अब ड्रैगन फ्रूट जैसे गैर पारंपरिक फसल की खेती कर रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट दरअसल एक विदेशी फल है जिसकी खेती में अब भारतीय किसान बेहद सफल हो रहे हैं। सरकार भी किसानों के बीच नए गैरपारंपरिक फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं शुरू की हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40% तक की सब्सिडी किसानों को उपलब्ध करवा रही है।

बिहार सरकार अपने प्रदेश के किसानों को यह सब्सिडी ‘मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना’ के अंतर्गत ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के माध्यम से दे रही है। गौरतलब है की ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर कृषि खर्च 7.50 लाख रुपये निश्चित की गई है। इस अर्थ हुआ की इस योजना के माध्यम से किसानों कुल 40% यानी 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के माध्यम से सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग के आधिकारिक वेवसाइट पर विजिट करना ना भूलें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

75% की बंपर सब्सिडी पर करें ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की खेती, जानें क्या है सरकार की योजना

Mukhyamantri Horticulture Mission Scheme

धान और गेहूँ जैसी पारंपरिक फसलों की खेती के अलावा किसान ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों की खेती से अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना” चला रही है जिसमें किसान ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते जैसी बागवानी फसलों की खेती भारी सब्सिडी के साथ कर सकते हैं। बता दें की इन फलों की खेती पर सरकार 40 से 75 प्रतिशत तक कि सब्सिडी देती है।

बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले बागवानी विभाग के ऑफिसियल एक्स अकाउंट से किये गए पोस्ट के अनुसार “स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती की इकाई लागत 1 लाख 25 हजार रुपये पर सब्सिडी 50 हजार रुपये तक प्राप्त होंगे। वहीं, पपीते की खेती पर किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। पपीता की फसल में लगने वाली इकाई लागत 60,000 रुपये पर 45 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए किसान बिहार कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share