नोवामैक्स एक जैविक रूप से उत्पादित पौध वृद्धि सहायक टॉनिक है। फसलों में इसका उपयोग करने से फसल में कई प्रकार के लाभ देखने को मिलेंगे। इससे पौधे स्वस्थ व हष्टपुष्ट रहेंगे, अनाज/फल निर्माण व परिपक्वता की दर बढ़ेगी, मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की क्रियाशीलता बढ़ेगी, फूल तथा फलों के झड़नें की समस्या कम होगी इसके अलावा अधिक प्रकाश संश्लेषण और पौधों के चयापचय जैसी प्रक्रियाओं में सुधार देखने को मिलेगा। पोषक तत्वों व विकास की कमियों से जूझ रहे पौधों को नोवामैक्स सहारा देने का काम भी करता है।
धान, गन्ना, कपास, मूंगफली, केला, टमाटर, आलू, पत्ता गोभी, फूलगोभी, अंगूर, बैंगन, भिंडी, चाय, मलबेरी में नोवामैक्स का उपयोग 180 से 200 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव के रूप में करना चाहिए।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।