टमाटर में जड़ ग्रंथि सूत्रकृमि पहुंचाएगा नुकसान, ऐसे करें नियंत्रण

  • जड़ ग्रंथि सूत्रकृमि जिसे नेमाटोड्स भी कहते हैं दरअसल जड़ों पर आक्रमण करते हैं एवं जड़ में छोटी छोटी गाँठ बना देते हैं। इस समस्या से ग्रसित टमाटर के पौधों की वृद्धि रुक जाती है एवं पौधा छोटा ही रह जाता है। इसका अधिक संक्रमण होने पर पौधा सूखकर मर जाता है और पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है।

  • इससे बचाव के लिए इसकी प्रतिरोधक किस्मों को उगाना चाहिए, भूमि की गहरी जुताई करनी चाहिए, नीम खली 80 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा कार्बोफ्युरोन 3% GR 8 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग करना चाहिए। 

  • पेसिलोमाइसिस लिनेसियस (नेमेटोफ्री) बीज उपचार के लिए 10 ग्राम/किलोग्राम बीज, 50 ग्राम/मीटर वर्ग से नर्सरी उपचार करें। पेसिलोमाइसिस लिनेसियस (नेमेटोफ्री) 3 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>