व्हाइट ग्रब को सफेद गिडार कीट के नाम से भी जाना जाता। दिन के समय मिट्टी में रहने वाले यह कीट रात के समय अधिक सक्रिय होते हैं। इस कीट का लार्वा जड़ों को खा कर के पौधों को क्षति पहुंचाते हैं। जड़ों के क्षतिग्रस्त होने के कारण पौधों को उचित मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाता है। जिससे पौधे सूखने लगते हैं और कुछ समय बाद नष्ट हो जाते हैं।
नियंत्रण के उपाय:
-
यदि ये कीट दिखाई दें तो पर्याप्त मात्रा में सिंचाई करें। ऐसा करने से खेत में नमी रहती है और कीट मिट्टी से बाहर निकल आते हैं।
-
कटाई के तुरंत बाद गहरी जुताई करें इससे जमीन के अंदर छिपे रहने वाले ये कीट सूर्य की गर्मी से नष्ट हो जाते हैं और फसलों पर इनका प्रकोप कम हो जाता है साथ ही खेतों में वर्षा के जल को धारण करने की क्षमता भी बढ़ती है, जो फसलों को सूखे की समस्या से बचाती है।
-
इस कीट से बचाव के लिए फ्युरी (कार्बोफ्यूरान 3% सीजी) 4 किलो/एकड़ की दर से प्रयोग करें।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।