किसानों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं से किसानों को बहुत मदद भी मिलती है। ऐसी ही एक योजना बिहार सरकार द्वारा वहां के किसानों के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों के बीच पारंपरिक फसलों के अलावा फल, फूल एवं सब्जियों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
गौरतलब है की सब्जियां नकदी फसल होती हैं और बिहार सरकार इसके माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस बाबत शुरू की गई योजना का का नाम “सब्जी विकास योजना (2022-23)” है। इस योजना के अंतर्गत महंगी सब्जियों की खेती पर किसानों को अनुदान दिया जाना है।
इस योजना के माध्यम से जिन महंगी सब्जियों वाली फसलों की खेती पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है उनमें ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन शामिल है। बता दें की इस योजना में सरकार 75% की सब्सिडी दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन करें
स्रोत: ज़ी बिजनेस
Shareआपके जीवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।