इन महंगी सब्जियों की खेती पर सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी

Government is giving subsidy on the cultivation of expensive vegetables

किसानों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं से किसानों को बहुत मदद भी मिलती है। ऐसी ही एक योजना बिहार सरकार द्वारा वहां के किसानों के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों के बीच पारंपरिक फसलों के अलावा फल, फूल एवं सब्जियों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

गौरतलब है की सब्जियां नकदी फसल होती हैं और बिहार सरकार इसके माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस बाबत शुरू की गई योजना का का नाम “सब्जी विकास योजना (2022-23)” है। इस योजना के अंतर्गत महंगी सब्जियों की खेती पर किसानों को अनुदान दिया जाना है।

इस योजना के माध्यम से जिन महंगी सब्जियों वाली फसलों की खेती पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है उनमें ब्रोकली, कलर कैप्सिकम, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन शामिल है। बता दें की इस योजना में सरकार 75% की सब्सिडी दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन करें

स्रोत: ज़ी बिजनेस

आपके जीवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share