आधे खर्च पर लगवाएं पॉलीहाउस और शेड नेट, सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी

आज कल किसान पॉलीहाउस और शेड नेट की तकनीकों के साथ खेती कर के पहले से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। हालाँकि इन तकनीकों का उपयोग करने में बहुत सारे किसानों के सामने आर्थिक चुनौतियाँ पेश आती है। इन्हीं चुनौतियों को थोड़ा कम करने के उद्देश्य से बिहार सरकार “उच्च तकनीक बागवानी योजना” के माध्यम से पॉलीहाउस और शेड नेट से खेती करने पर 50% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को पॉलीहाउस लगाने हेतु प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये और शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये पर करीब 50% तक की सब्सिडी मिलेगी।

बता दें की पॉलीहाउस में खेती करने से फसल को तेज धूप, कड़ाके की सर्दी और तेज हवाओं जैसी मौसमी आपदाओं से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है और फसल सुरक्षित रहता है। इसके अलावा उपज भी अच्छी होती है और किसान ज्यादा लाभ कमाता है।

शेड नेट वाली खेती में भी सूरज की अत्यधिक गर्मी और पराबैगनी किरणों से पौधों को सुरक्षित रखने में मदद मिलता है। इसकी वजह से मिट्टी में नमी बनी रहती है जिससे पौधे तेजी से विकास करते हैं।

बहरहाल अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए बिहार सरकार के बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर आवेदन करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>