कई बार फसलों को आवारा पशुओं से भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इसीलिए किसान खेतों में तारबंदी करवाते हैं। तारबंदी होने से पशु खेत में नहीं घुस पाते और फसल सुरक्षित रहती है। हालांकि छोटे वर्ग के किसान आर्थिक तंगी के चलते तारबंदी नहीं करवा पाते हैं। इस कारण उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है।
ऐसे में इन किसानों की आर्थिक मदद हेतु राजस्थान सरकार की तरफ से तारबंदी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से किसानों अपने खेतों में 400 मीटर तक की तारबंदी करवाने के लिए 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश के छोटे, लघु व सीमांत किसानों को 48 हजार रुपए की रकम आर्थिक सहायता के तौर पर दी जा रही है। बता दें की इस योजाना का लाभ वैसे किसान उठा सकते हैं जिनके पास 1.5 हेक्टेयर की जमीन है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।