वर्मी वाश का छिड़काव कर फसलों का उत्पादन बढ़ाएं

👉🏻प्रिय किसान भाइयों, वर्मीवाश एक तरल पदार्थ है, जो केंचुआ द्वारा स्रावित हार्मोन्स, पोषक तत्वों एवं एन्ज़ाइम युक्त होता है जिसमे रोग रोधक गुण पाए जाते है l 

👉🏻इसका उपयोग फसलों एवं सब्जियों पर छिड़काव के रूप में किया जाता है। 

👉🏻इसमें ऑक्सिन एवं साइटोकाईनिन हार्मोन्स और विभिन्न एन्ज़ाइम भी पाए जाते है। इसी के साथ इसमें नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु एजोटोबैक्टर और फॉस्फोरस घोलक जीवाणु भी पाए जाते है।

👉🏻वर्मीवाश का उपयोग फसलों में रोग रोधी और कीटनाशक दोनों ही रूप में किया जाता हैं। 

👉🏻वर्मीवाश के उपयोग से फसलों में अधिक उत्पादन और अच्छी गुणवत्ता युक्त उपज प्राप्त होती है जिससे बाजार में किसानों को फसलों के अच्छे दाम प्राप्त होते है। 

👉🏻वर्मीवाश के उपयोग से किसान की लागत में कमी आती है और उत्पादन बढ़ जाता है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>