खरीफ सीजन के फसलों की कटाई का कार्य अगले महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा और फिर रबी सीजन के फसलों की बुआई होगी। सरकार की तरफ से रबी सीजन को अच्छा बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक ख़ास योजना बनाई गई है। इसके माध्यम से किसानों को रबी फसलों के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जाएंगे।
इस ख़ास योजना का नाम बीज अनुदान योजना है। किसान इस योजना के माध्यम से बीजों पर 50% की भारी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। यह सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करें। इस बात का ख्याल रखें की आवेदन सुबह 9 बजे से संध्या 6 बजे तक करें। यही समय ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित किया गया है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।