आजकल के आधुनिक कृषि यंत्रों ने खेती-किसानी को काफी आसान बना दिया है। कृषि यंत्रों की मदद से किसान कम समय में ज्यादा काम कर सकते हैं। वहीं कम लागत के चलते किसान भाईयों को ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है। हालांकि आर्थिक परेशानी की वजह से कई किसान इन आधुनिक यंत्रों को नहीं खरीद पाते हैं। इस कारण वे मॉडर्न खेती में पिछड़ जाते हैं।
हालाँकि अब सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं जिसकी मदद से किसान आसानी से कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार भी कृषि यंत्रिकरण योजना के माध्यम से कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दे रही है। बिहार राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर की मदद से चलने वाले रीपर पर 50% की छूट दे रही है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को 31 दिसंबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
स्रोत: कृषि जागरण
Shareआपके जीवन से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।