4600 करोड़ रूपये की इस योजना से खुलेगी किसानों की किस्मत

किसानों की मदद के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन्हीं में से एक प्रमुख योजना है पीएम किसान संपदा योजना जिससे किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाती है। योजना का बजट लगभग 4,600 करोड़ रुपए तय किया गया है। इस योजना से खेत से लेकर बाजार तक के खुदरा दुकानों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया जाएगा। फिलहाल सरकार ने इस योजना से किसानों को 31 मार्च 2026 तक सहयोग जारी रखने की मंजूरी दी है।

इस योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में तक़रीबन 32 परियोजनाओं को मंजूरी मिली थी। इसके अलावा इसमें 17 राज्यों में परियोजनाओं के विस्तार की भी तैयारी की जा रही है। इस योजना के लिए करीब 406 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी भी मिल गई थी।

ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना की मदद से किसानों एवं आम नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। पीएम किसान संपदा योजना में का लाभ उठाने के लिए आप खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>